पूर्णिया सहित भागलपुर और अन्य जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर 2022 के अंत तक टर्मिनल निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो पूर्णिया से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। मंगलवार को संसद में नागर विमानन मंत्रालय के अधीन वर्ष 2022-23 की डिमांड फॉर ग्रांट पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस वर्ष के अंत तक पूर्णिया से नागरिक विमान सेवा आरंभ करवाने का आग्रह किया।

ये भी पढ़े – चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी , पति को छोड़कर भतीजे के साथ फरार हो गई , जाने क्या है पूरा मामला ..

उन्होंने पूर्णिया को उड़ान -सेवा में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया। सांसद ने अब तक की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में ही एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि आवंटित की जा चुकी है। मामला हाई कोर्ट में था, जो बाधा 09 मार्च को समाप्त हो चुकी है।

पूर्णिया से हवाई यात्रा शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा जमीन अधिग्रहण का मामला था। क्योंकि अधिग्रहण का मामला कोर्ट में चला गया था। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को जिलाधिकारी को सौंप दिया है। अब जमीन मामले की सुनवाई डीएम करेंगे।

ये भी पढ़े – सोनम कपूर की बेबी बंप तस्वीरों को देख खुद को रोक नहीं पाई ये एक्ट्रेस ..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *