पूरे सूबे में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जा रही है, प्रशासन के द्वारा इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है।बताते चलें कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना को लेकर सोमवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात में जोकसर थाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की।

ये भी पढ़े – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  पर आमिर खान ने दिल खोलकर रखा अपना पक्ष , बोलें ” हमारा दिल दुखा है…’

एसपी सिटी ने बताया कि थाना स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे इसके साथ ही सभी वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी जिसमें महिला और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा।

समिति से जुड़े लोग अपने अपने इलाके में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे ।संबंधित थाना इन समितियों को सहयोग करेगी ।बैठक में जोकसर थानेदार अजय कुमार अजनबी, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष रीता कुमारी, शांति समिति के सदस्य ,वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े – भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *