बिहार दिवस के अवसर पर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन दीप नारायण सिंह घंटाघर परीसर में कल 22 मार्च को किया जाएगा।
ये भी पढ़े – सुशासन बाबू के बिहार में 100 रुपए में बनती है एक बोतल शराब और 2500 रुपए बेचते हैं धंधेबाज , जानिए पूरा सच ..
कमल जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहां की स्मार्ट सिटी होते हुए भागलपुर में हवाई जहाज उड़ाने को लेकर लंबित मांगों पर पहल करते हुए और सरकार को ध्यान में दिलाने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उसी बाबत आज भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति की ओर से लिखित सूचना जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया साथ ही एसडीओ को भी ज्ञापन सौंपा गया तथा थाने में भी इसकी प्रतिलिपि दी गई है ।
ये भी पढ़े – प्रेमी जोड़ें ने साथ में खेली होली , उसके बाद कर डाला ऐसा काम , जाने ..
मीडिया से बात करते हुए कमल जायसवाल ने कहा कि कल के इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर का चौमुखी विकास हो वह तब संभव हो पाएगा जब यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा।