बिहार के एक खेत से सोने के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. यह घटना बक्सर जिले का है. जहां इस बात की खबर लगते ही गांव वालों में उसे लूटने के लिए होड़ मच गई. वहीं दूसरी ओर तरह-तरह की चर्चा होने लगी. बात इतनी फैल गई कि पुलिस को आना पड़ा. यहां तक की खेत की घेराबंदी तक कर दी गई. खेत से कुल छह सिक्के मिले हैं जिसमें से पुलिस ने तीन बरामद कर लिए हैं. वहीं बाकी सिक्के अभी नहीं मिल सके हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार को गिरधर बरांव गांव की एक महिला अपने पशुओं को बांधने के लिए खेत में लगे बांस की खूंटी उखाड़ रही थी. इस दौरान खूंटी उखाड़ने के दौरान महिला को सोने के दो सिक्के मिले. तो महिला सिक्कों को लेकर घर चली गई. इसके बाद खेत से सोने के सिक्के मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. इस खबर कुछ युवा मौके पर पहुंच कर खुदाई करने लगे. उन्हें भी एक सिक्का मिला. अब आसपास के क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई है. इसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग पहुंच रहे हैं.
अब सोने के सिक्के मिलने की खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस सोनवर्षा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रिदर्शी द्वारा तीनों सोने के सिक्कों को जब्त कर लिया है. साथ ही उस स्थान पर घेराबंदी दिया गया है. इसके अलावा पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है.