सहरसा व समस्तीपुर मंडल के जिन ट्रेनों के स्टाफ को प्रशिक्षण किया जाएगा उनमें सहरसा की वैशाली एक्सप्रेस पुरवइया एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस सहरसा बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस और सहरसा अमृतसर जनसाधारण शामिल है इनके अलावा समस्तीपुर मंडल की अन्य ट्रेनें बिहार संपर्क क्रांति स्वतंत्रता सेनानी और बागमती के स्टाफ भी प्रशिक्षित होंगे
सहरसा जिला जहाँ चलती ट्रेन में आग पर काबू पाना आसान होगा।भारतीय रेल और आईआरसीटीसी मिलकर पहली बार फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण ट्रेनों के पेंट्रीकार व ट्रेन साइड वेंडिंग में कार्यरत कैटरिंग स्टाफ को मिलेगा। इनके अलावा ट्रेन में चल रहे अधिकृत वेंडरों को भी फायर सेफ्टी के प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेनों में चलने वाले कैटरिंग स्टाफ और वेंडरों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण देने की शुरुआत पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल से की गई है। दानापुर के बाद समस्तीपुर मंडल में अप्रैल के पहले सप्ताह
से फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया जाए
प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय रेल और आईआरसीटीसी के सौजन्य से किया जा रहा है। प्रशिक्षण लिए कर्मियों को फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट मिलेगा। समस्तीपुर मंडल की पेंट्रीकार और ट्रेन साइड वेंडिंग सुविधा वाली ट्रेनों में कार्यरत 200 से अधिक कैटरिंग स्टाफ व वेंडरों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षकों के द्वारा आग से बचाव, अग्निशमन यंत्र समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। आग से बचाव कार्य के लिए कर्मियों को निपुण बनाया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडल सोनपुर, मुगलसराय और धनबाद के ट्रेनों के कैटरिंग स्टाफ व
वेंडरों को भी सेफ्टी फायर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रिपोर्ट:- इन्द्रदेव