भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट प्यार न जाने जात कुजात .. ये पक्तियां जिसने भी कही हैं सच ही कही हैं क्योंकि प्यार है ही ऐसा कि इसमें धर्म जाति पांति कोई मायने नहीं रखती। लेकिन आज भी हमारे समाज में जाती प्रथा लागू होता है और यदि दो धर्मों के युवक युवती को प्रेम हो जाय और इस बात की खबर समाज को लग जाय तो हो गया उन दोनों का ,बहुत काम ऐसा होता है की जब दो धर्मों में शादी जैसी बात हो वो भी दो परिवार के मर्जी से।
जी हा हम बात कर रहे है ऐसा ही एक जोड़ा जो अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखते है लेकिन मोहब्बत परवान चढ़ा और घर से दूर जाने के लिय निकले लेकिन खुदरत को कूच और ही मंजूर था परिवार वालों ने उनको पकड़ लिया और थाना पहुंचा दिया जी हा मामला भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के खन्कित्ता का लड़का और औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना ज़ीरो माइल के फ़तेहपुर की लड़की का है जहा लड़का हिन्दू तो लड़की मुस्लिम है लड़के की माने तो वो दोनों कम्पूटर क्लास में मिले थे और उन दोनों में प्यार हो गया था
वे लोग एक बार पहले भी घर से भाग कर मंदिर में शादी कर चुके है लेकिन घर वालों द्वारा उन्हें अलग कर दिया गया था लड़के ने ये भी कहा की जिस समय उनको अलग किया गया था लड़की गर्वबती थी उनका बच्चा गिरा दिया गया था उस समय के बाद फिर दोनों में फोन पर बातें होती रही इसी बीच लड़की के घरवालों ने उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दिया फिर लड़की ने लड़के को फोन कर के भागने का प्लान तैयार किया लेकिन संयोग कहिये की दोनों एक बार फिर परिवार के हत्थे चढ़ गया और थाना पहुंच गया अब देखना ये होगा की प्यार कहा तक सफल हो पता है या परिवार वालों के जिद्द के आगे प्यार दम तोड़ देगी
भागलपुर से रजनीश राज की रिपोर्ट