पति-पत्नी का विवाद कितना भयावह और नुकसानदेह हो सकता है, इसका उदाहरण राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना के गोपालपुर मठ में देखने को मिला, जहां आपसी झगड़े में मंगलवार की देर रात पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर बुधवर की सुबह गांव के सामने तिनेरी हाल्ट पर जाकर एक ट्रेन से कटकर आत्‍महत्‍या कर ली. इधर, दोनों की मौत के बाद दो साल की बच्ची मुन्नी अनाथ हो गई है.

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

जानकारी अनुसार मसौढ़ी थाना के गोपालपुर मठ के मिथलेश कुमार (34) की शादी करीब तीन साल पूर्व जहानाबाद जिला के परसबीगहा गांव के मुस्तिचक गांव निवासी दीना प्रसाद की पुत्री रेखा देवी (29) के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे एक 2 साल की बच्ची भी हुई. बच्ची ननिहाल में ही रहती थी. जबकि मिथिलेश अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ अपने घर पर ही रहता था. मंगलवार की रात पति व पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद मिथिलेश ने पत्नी की पिटाई करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

इधर, बुधवार की सुबह उसने अपने गांव के आगे तिनेरी हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह उस वक्त हुई, जब कुछ लोग इसकी सूचना देने उसके घर पहुंचे. वहां एक कमरे में उन्‍होंने रेखा देवी को मृत पाया. ऐसे में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मिथिलेश के घर पहुंची और मृतका का शव बरामद किया. इधर, जीआरपी ने भी रेलवे ट्रैक से मिथिलेश का शव बरामद कर लिया. बाद में दंपति के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया.

क्या कहती है पुलिस

जीआरपी थानाध्‍यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि फिलहाल रेलवे ट्रैक पर से बरामद मिथिलेश के शव के मामले में स्‍टेशन कार्यालय से मिले मेमो के आधार पर अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *