जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में है शामिल
सहरसा जिला जहाँ सदर थाना की पुलिस ने शराब कारोबारी को सोमवार की रात गाँजा और स्मैक के साथ सहरसा – सुपौल मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी सिद्धार्थ उर्फ पीयूष हंटर जिले के टॉप टेन अपराधियों के रूप में चिह्नित शामिल है।
पीयूष सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 16 का निवासी है। सदर एसडीपीओ मुख्यालय संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश पीयूष हंटर नशीले पदार्थों के साथ बरियाही के रास्ते सहरसा चार पहिया वाहन ( BR 01PJ- 8208) से आ रहा है। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने पुलिस बल के साथ जोड़ी पोखर के समीप रात 9.30 बजे वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इसी दौरान पीयूष हंटर चार पहिया वाहन से पहुंचा। तलाशी के क्रम में गाड़ी से करीब 10 किलो गांजा और 39 पुड़िया स्मैक बरामद किया। पुलिस ने पीयूष हंटर के पास से देशी पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद किया। उसके पास से चार मोबाईल भी पुलिस ने जब्त किया है। पीयूष हंटर के विरुद्ध शराब की तस्करी के भी पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा तैयार की गई जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में पीयूष हंटर भी शामिल था।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट