सदर अस्पताल सहरसा में SDM का औचक निरीक्षण, डॉक्टर व स्टाफ मिले अनुपस्थित सख्त कार्रवाई के निर्देशसहरसा सदर अस्पताल में मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। SDM श्रेयांश तिवारी ने सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जांच करना था।
निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर, दो ममता स्टाफ और एक ओटी असिस्टेंट ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। SDM श्रेयांश तिवारी ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में कुछ डॉक्टर बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं। इसी सूचना की पुष्टि के लिए औचक निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों से शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। यदि इनके द्वारा संतोषजनक और तर्कसंगत जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
SDM ने यह भी स्पष्ट किया कि सदर अस्पताल में सक्रिय बिचौलियों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जाएंगे। मरीजों के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और दोषियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
