आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सर्पदंश एवम बचाव रथ को जिला आपदा प्रभारी श्री विकास कर्ण ने हरी झंडी देकर विदा किया ।सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक साल बिहार में 5000 किसान और मजदूर सर्पदंश के वजह से अपनी जान गवाते है जिसका प्रमुख कारण है

झाड़-फूंक के चक्कर में रह जाना एवं सही समय पर असपताल नही जाना है।समाज में इस संबंध कई ऐसी कार्य किए की जाते हैं जो नहीं करे तो ज्यादा अच्छा होगा और उसे करने से लाभ के बदले हानि हो जाती है ।कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सकों ने सहयोग किया और इन सब बातों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर सर्पदंश के विभिन्न पहलु को ग्रामीणों को समझाया गया की की साइंस के युग में जब आप बीमारी का इलाज झाड़ फूंक से क्यों। अब समय आ गया है कि इन अंधविश्वास पर विशेष नही कराएं और नजदीकि रेफरल असपताल जा कर ईलाज कराएं जहां एंटी वेनम उपलब्ध है और साप के विष से जान बचाने में सक्षम है ।

जो नहीं करना है वह है सांप काटने के बाद लोग रस्सी से जोर से बांध देते हैं जिससे पैर सड़ने क्या खतरा होता है और जब रस्सी को खोला जाता है तो भी विस भी अचानक से शरीर में फैल कर जान ले सकता है अतः उसे कसकर नहीं बांधे बल्कि जैसे हड्डी टूटने पर जैसे स्प्रिंट लगाते हैं उसी तरह से स्पलिंट यानि लकड़ी लगा कर उसे क्रेप बैंडेज से बांध दें उस पर चीरा नहीं लगाएं मरीज को चलने नहीं दे बल्कि उसे गोद में उठाकर बाइक से या गाड़ी से या एंबुलेंस से जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं सांप को मारने में समय नहीं गवाएं तुरंत एंबुलेंस को फोन करें ।ग्रामीणों को सीपीआर भी सिखाया गया। आज जगदीशपुर प्रखंड के नूरुद्दीनपुर देसरी हरवा चांदपुर तागेपुर बादे हसनपुर इत्यादि गांव में दौरा किया जिसमे क्रमशः नीतिश कुमार घनश्याम सिंह नीरज कुमार निराला उत्तम कुमार सुभाष पासवान चंदन और सुमन कुमार को सर्प दंश सहायता मित्र बनाया गया . उन सभी को सर्प दंश में क्या करना है क्या नहीं करना है की जानकारी दी गई। उन्हे स्प्लिंट बांधने बताया गया सी पी आर सिखाया गया ।

उन्हे क्रेप बैंडेज एवं लकड़ी का स्प्लिंट भी दियागया ।जीवन जागृति सोसायटी सर्पदंश से प्रभावित व्यक्ति को किस तरह से मदद करेगी इसका खाका भी ग्रामीणों को दिया गया ।उन्होंने आगे बताया कि जब भी सर्प दंश की घटना होगी ग्रामीण इनको सूचित करेंगे और वो सेंट्रल टीम के प्रखण्ड स्तर के ग्रामीण चिकित्सक आनंदी सिंह एवम प्रोग्राम मुख्य जिला संयोजक अखिलेश यादव जिनका मोबाइल नंबर क्रमशः 9931883650,7667311347 को सूचित किया जायेगा इन सभी सहायता मित्र कोसर्प दंश से ग्राषित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में मदद करेंगे ।उन्हें झाड़ फूंक ओझा गुणी के चक्कर से बचाएंगे और ईलाज में मदद करेंगे। ईलाज में कोई दिक्कत होने पर संस्था के अध्यक्ष से संपर्क किया जायेगा

जो सिविलसर्जन के मदद से ईलाज में गति प्रदान करने की कोशिश करेंगे
रास्ते में धोरैया विधान सभा के एम एल ए मिले और उतर कर सोसायटी का उत्साह वर्धन किए
ग्रामीणों ने सोसाइटी के इस कार्य को काफी तबाज्जो दिया एवं शिशु रोग विशेषज्ञ एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह इस तरह के ग्रामीणों के बीच जाकर जागरूकता लाने थे तरीके से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने पूरी टीम को आश्वस्त किया कि आगे से हम लोग झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं रहेंगे और संस्था के द्वारा दिए गए जानकारी का उपयोग कर उसे शीघ्र से शीघ्र अस्पताल ले जाएंगे