नवगछिया पुलिस ने रविवार देर रात विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त कर तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस को रात करीब 9:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-31 के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और एनएच-31 पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
वाहन जांच के दौरान पुलिस की नजर धर्मकांटा के पास गिट्टी से भरे एक हाईवा ट्रक पर पड़ी। ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए 164 कार्टून मिले। इन कार्टूनों को खोलकर देखा गया, तो उनमें कुल 4,128 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया कि तस्करी का यह प्रयास एक संगठित नेटवर्क द्वारा किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन उपचालक चंदन यादव, जो धमरिया (सहरसा) का निवासी बताया जा रहा है, को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया है। इन दस्तावेजों और मोबाइल की जांच कर पुलिस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुँचने की कोशिश में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हाईवा ट्रक दुमका से महेशकुट की ओर जा रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शराब की यह खेप कहां से लोड की गई थी और इसका अंतिम गंतव्य कहाँ था। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि शराब की यह सप्लाई किन लोगों को की जानी थी और इस अवैध कारोबार के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस तस्करी गिरोह से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
