भागलपुर: सबौर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को दहशत में डाल दिया और कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

मृतका की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के कालूचक विसपुरिया निवासी रुणा कुमारी (50) के रूप में की गई है। वहीं घायल पति का नाम नीरो यादव बताया गया है। दोनों किसी निजी काम से पीरपैंती जाने के लिए घर से निकले थे। जानकारी के अनुसार, सबौर स्टेशन पहुंचने पर वे जल्दबाजी में पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक रुणा कुमारी का पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिरकर उसकी चपेट में आ गईं। तेज रफ्तार के कारण गंभीर चोट लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

पत्नी को गिरता देख पति भी संतुलन खो बैठे और चोटिल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना कुछ ही पलों में हो गई और लोग समझ पाते कि इससे पहले बड़ा हादसा हो चुका था। स्थानीय लोग और मौजूद यात्रियों ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायल नीरो यादव को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

रेलवे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसा किस परिस्थिति में हुआ, इसके सभी बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि किसी भी स्थिति में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें, क्योंकि ऐसा करना उनकी जान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

 

अचानक हुई इस घटना से मृतका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिश्तेदार और परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार ने बताया कि रुणा कुमारी हमेशा की तरह घर के काम निपटा कर पति के साथ बाहर निकली थीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि लौटकर घर केवल उनकी निर्जीव देह आएगी।

 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *