भागलपुर। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपनी कला और प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा टाउन हॉल उत्साह, तालियों और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान मंच पर मौजूद सभी अधिकारियों ने युवा उत्सव की सफलता और यहां प्रतिभाग करने आए युवाओं का हौसला बढ़ाया।

 

युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कविता पाठ, कहानी लेखन, नाटक, चित्रकला, एकल गायन और कई अन्य श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में उभरते छात्र-छात्राओं से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी पारंपरिक कला को नई ऊर्जा के साथ सामने रखा। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों के लोकनृत्य ने दर्शकों को बिहार की संस्कृति और विविधता की अनोखी झलक से रूबरू कराया।

 

काव्य और कहानी पाठ में युवा रचनाकारों ने समाजिक मुद्दों, प्रेरक प्रसंगों और अपनी भावनाओं को बेहद आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया। चित्रकला में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारकर कला अभिव्यक्ति का शानदार उदाहरण पेश किया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि भागलपुर कला और संस्कृति के क्षेत्र में हमेशा से पहचान रखता है तथा युवा उत्सव जैसे आयोजन नई प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच साबित होते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जिले के युवा भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। वहीं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की अमूल्य पूंजी है और उनकी कला एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

 

पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में तालियों की गूंज लगातार सुनाई देती रही। हर प्रस्तुति के बाद युवाओं का जोश और भी बढ़ जाता था। आयोजन के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगे राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा।

 

युवा उत्सव ने भागलपुर के कला-संस्कृति प्रेमियों के बीच एक सकारात्मक माहौल बनाया और इसने यह साबित किया कि जब मंच और अवसर मिलता है, तो जिले की प्रतिभा किसी से कम नहीं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *