भागलपुर के कचहरी चौक के समीप आज महागठबंधन के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश शर्मा, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार, मिंटू कुरैशी, राजद नेता तिरुपति यादव, राजद महिला जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
कार्यालय उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और राजद सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यालय का उद्घाटन सिर्फ चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह जनता के विकास और एकजुटता की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भागलपुर की लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि विकास और समान अवसरों के लिए है।
अजीत शर्मा ने दावा किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बनेगी तो भागलपुर सहित पूरे राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उन्हें अब दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।
समारोह के दौरान मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही भागलपुर में महागठबंधन के चुनाव अभियान ने औपचारिक रूप से रफ्तार पकड़ ली है।

