बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मधुबनी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जयनगर में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद की गई है, जिसे अवैध मनी एक्सचेंज से जुड़ा बताया जा रहा है।

यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी SSB, जयनगर की ‘G’ कम्पनी द्वारा उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयनगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले राजकुमार पासवान (पिता- बालेश्वर पासवान) के घर पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा रखी गई थी। राजकुमार पासवान मनी एक्सचेंज का कार्य करता था और उसके खिलाफ गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वह बिना अनुमति के भारतीय और नेपाली मुद्रा के अवैध लेन-देन में संलिप्त है।

सूचना की पुष्टि और अनुमोदन मिलने के बाद SSB, जयनगर थाना पुलिस, सर्किल ऑफिसर और सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने राजकुमार पासवान के आवास से भारतीय मुद्रा ₹29,97,000 (उनतीस लाख सत्तानबे हजार रुपये) और नेपाली मुद्रा NPR 64,00,000 (चौंसठ लाख नेपाली रुपये) बरामद की। बरामद की गई पूरी राशि को जयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है ताकि आगे की जांच की जा सके।

हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टीम के अनुसार, कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर भीतर, बीपी नंबर 270/13 के पास ‘कमला कार्यक्षेत्र’ में की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हैं।

इस कार्रवाई के बाद 48वीं वाहिनी SSB के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने कहा —

> “सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल कानून व्यवस्था बनाए रखने और सीमांत क्षेत्र में अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सदैव तत्पर है। यह कार्रवाई सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय अवैध मनी एक्सचेंज नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है।”

उन्होंने कहा कि ऐसी संयुक्त कार्रवाइयों से जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत होती है। SSB और स्थानीय प्रशासन के बीच यह तालमेल सीमावर्ती इलाकों में अपराध और अवैध कारोबार पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

जयनगर और उसके आसपास के इलाके नेपाल सीमा से सटे होने के कारण अक्सर अवैध रूप से विदेशी मुद्रा, सोना, मादक पदार्थ और शराब की तस्करी के लिए संवेदनशील माने जाते हैं। इस कार्रवाई से न केवल अवैध मुद्रा लेन-देन नेटवर्क पर अंकुश लगेगा बल्कि आगामी चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी का भी संदेश गया है कि सीमावर्ती इलाकों में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह संयुक्त छापेमारी स्थानीय प्रशासन और SSB के बीच सक्रिय समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है, जिसने सीमांत क्षेत्र में चल रहे अवैध मनी एक्सचेंज नेटवर्क पर निर्णायक प्रहार किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *