भागलपुर जिले के गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह चुनावी रंग में रंगी नजर आई। गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पश्चात मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह उनकी राजनीतिक दूसरी पारी है और जनता के आशीर्वाद से वे एक बार फिर विकास का नया अध्याय लिखेंगे।

इधर बिहपुर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पवन चौधरी ने भी नामांकन किया। नामांकन के दौरान जनसुराज कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। समर्थक नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया।

वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने भी बिहपुर सीट से पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैदान में उतरे हैं।

उधर, गोपालपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी एवं रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया। मोती यादव के समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था — ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच वे जुलूस के रूप में कार्यालय पहुंचे।

नामांकन के दिन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक पूरी तैयारी और जोश के साथ पहुंचे, जिससे पूरे इलाके का माहौल लोकतांत्रिक उत्सव में तब्दील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *