खगड़िया जिले में मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मानसी थाना में पदस्थापित दारोगा रौशन कुमार को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे थाना परिसर के मुख्य द्वार के पास की गई।

निगरानी डीएसपी विध्यांचल प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई एक लिखित शिकायत के आधार पर की गई थी। खुटिया गांव निवासी गोलू उर्फ अभिषेक ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि दारोगा रौशन कुमार उस पर दर्ज होने वाले एक मामले में केस नहीं करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। बाद में दोनों के बीच 12 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के लिए निगरानी विभाग ने ट्रैप की योजना बनाई। तय समय पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने थाना के गेट पर दारोगा को 12 हजार रुपये सौंपे, निगरानी की टीम ने तात्कालिक छापेमारी कर दारोगा रौशन कुमार को रंगेहाथ धर दबोचा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने दारोगा से मौके पर ही पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

डीएसपी विध्यांचल प्रसाद ने बताया कि निगरानी विभाग को लगातार कई जिलों से ऐसे मामलों की शिकायतें मिल रही हैं, और विभाग ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी जैसी प्रवृत्ति से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है और ऐसे कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में भय और सन्नाटा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने निगरानी विभाग की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे कदमों से आम जनता का विश्वास कानून व्यवस्था पर फिर से मजबूत होगा।

निगरानी विभाग की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश मानी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पद पर हो, अगर गलत करेगा तो कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *