विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया हेतु गठित सभी कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों के सुचारू एवं समयबद्ध निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान **कार्मिक कोषांग** की समीक्षा में बताया गया कि निर्वाचन के लिए आवश्यक मानव संसाधन का आकलन पूर्ण कर लिया गया है। सभी स्तरों पर आवश्यक कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है तथा प्रशिक्षण से संबंधित प्रारंभिक तैयारियाँ भी की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाए।
**वाहन कोषांग** द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचन प्रयोजनार्थ पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। बैठक में दूरदराज के इलाकों में मतदान सामग्री एवं कर्मियों की निर्बाध आवाजाही हेतु वाहन योजना, रूट प्लान और उनके प्रकार पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में वाहन प्रबंधन प्रणाली को शीघ्र कार्यशील किया जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
**SWEEP कोषांग** की समीक्षा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया गया। बताया गया कि जीविका दीदियों, टोला सेवकों, विकास मित्रों एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इन अभियानों को और अधिक प्रभावशाली एवं व्यापक बनाया जाए ताकि हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुँचे और वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
अन्य कोषांगों जैसे कि सामग्री कोषांग, व्यय कोषांग, मीडिया कोषांग आदि के कार्यों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। सभी कोषांगों को उनके निर्धारित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण दायित्व है, जिसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्यों का निष्पादन पूरी जिम्मेदारी एवं सतर्कता से करें।
बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों से यह अपील की कि निर्वाचन कार्य में आपसी समन्वय, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल बनाया जाए।
