सहरसा। नगर निगम वार्ड संख्या-34 में चल रहे नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) की देखरेख में हो रहे इस कार्य में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र राय के घर से अनूपूर्णा मंदिर होते हुए मंटु भगत डीलर के घर तक नाला और सड़क का निर्माण कार्य शहरी विकास विभाग योजना बुडको द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि अभियंता, कार्यपालक अभियंता और एग्जीक्यूटिव की मिलीभगत से मानक के विपरीत निर्माण किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण में पुराने ईंट से सोलिंग कर सिर्फ दो छड़ डालकर दो इंच पीसीसी किया गया है, जबकि मानक के अनुसार नया सौलिंग कर दो लेयर जाली बांधकर छह इंच पीसीसी किया जाना चाहिए था। वहीं, नाले की दीवारों में भी नियम के अनुसार दो लेयर जाली और 8 इंच मोटाई की जगह मात्र 4 इंच मोटाई में बिना छड़ के जाली बनाए ढाला गया है।

बताया गया कि मात्र 1300 फीट लंबे इस निर्माण का प्राकलन एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए है। यानि सौ फीट सड़क और नाले पर लगभग 5 लाख रुपए की लागत आनी चाहिए, लेकिन संवेदक द्वारा सौ फीट में नाला निर्माण पर पचास हजार रुपए भी खर्च नहीं किए गए।
गौरतलब है कि सहरसा नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा करीब 25 करोड़ की लागत से 20 नाले और सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में यह निर्माण भी शामिल है।
इस मामले में स्थानीय पूर्व उपसभापति रंजना सिंह ने मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और कोसी प्रमंडल आयुक्त को शिकायत भेजकर जांच टीम गठित कर दोषी अधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, बनाए गए मात्र 300 फीट नाला को तोड़कर पुनः मानक के अनुरूप निर्माण कराने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इस नाले से करीब पांच वार्डों के लोगों की जलजमाव की समस्या दूर होगी, लेकिन घटिया निर्माण से समस्या और बढ़ सकती है।
वहीं, बुडको के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि “फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते, कल साइट पर जाकर स्थिति देखने के बाद ही टिप्पणी कर पाएंगे।”
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा के गढ़िया रसलपुर में बाबा बकतौर की अद्भुत गाथा
समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260