- *अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस का खिताब डिब्रू घोषने किया अपने नाम*
आज भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर के अलीगंज स्थित भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में आज खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस प्रतियोगिता का आयोजन प्राप्त 11:00 बजे संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह एवं खेल प्रांगण में उपस्थि खिलाड़ी संचिता पाराशर के मध्य परंपरागत शतरंज के मोहरे को चलकर किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नेशनल सिनियर आर्बिटर कुणाल कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर के विभिन्न हिस्सों से 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कुल 6 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त एवं 7 बालिकाएं प्रांगण में उपस्थित थीं। यह प्रतियोगिता कुल 5 चरणों में रैपिड फॉर्मेट (15 मिनट +10 सेकेंड) में खेला गया।
प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए डिप्रो घोष ने कुल 5 अंकों में से 4.5 अंक हासिल करके प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया वहीं द्वितीय स्थान पर बकल्स के आधार से 4.5 अंकों के साथ प्रियांश ठाकुर रहे एवं तृतीय स्थान पर बकल्स के आधार से 4 अंकों के साथ अभिजीत कुमार रहे। वही बेस्ट फीमेल का खिताब आशी रंजन को प्राप्त हुआ एवं उभरते हुए सितारे का खिताब तुषार कुमार को प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि स्कूल की प्राचार्य डॉ मनीष किसान, संघ के अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह,संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा,प्रतियोगिता , डॉ पायल सिंह,अमित कुमार झा , सुकांतो दास, आदित्य कुमार, हेमंत मिश्रा , बबली मिश्रा, ललन कुमार, अनिमेष मिश्रा,अर्चना दास आदि तमाम गणमाण्य जनों द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीषा केसान ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में भक्ति वेदांत के द्वारा भी हम लोग प्रयास करेंगे की बच्चों के लिए शतरंज के क्षेत्र में निरंतर उत्थान शतरंज संघ के सहयोग के द्वारा दिया जाए एवं वहां निरंतर शतरंज की गतिविधियां कराई जाए।
वहीं संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहें। हार जीत तो खेल का एक पहलू है,आज के समय में आप शतरंज जैसे मानसिक खेल के साथ जुड़कर उसे खेल रहे हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि शतरंज एक खेल ही नहीं बल्कि मानसिक चेतना को एकाग्र एवं स्पष्ट दृष्टि देने का कार्य करता है।
वही संघ सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि आज ही है दिन 20 जुलाई 1924 को fide की स्थापना हुई थी और उसी के उपलक्ष में आज 101 अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता रहा है। आगामी माह में हम लोग साप्ताहिक टूर्नामेंट कराएंगे।
इसकी विस्तृत जानकारी अखिल बिहार शतरंज संघ के पोर्टल एवं भागलपुर जिला शतरंज संघ के पोर्टल पर संघ के सदस्यों के द्वारा आगामी कुछ दिनों में दे दी जाएगी।
वहीं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय ने किया और बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हीं बच्चों के माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया।