प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब चुनाव के लिए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पंजाब पर राज करने के लिए कई षड्यंत्र रचे। गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंका। कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया। हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में न रख सकी। हमने करतारपुर का रास्ता खोला। हमने दुनिया भर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रयास किए। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो पंजाब के गुरुओं के मान-सम्मान में हमारी सच्ची नीयत को दिखाते हैं।
इससे पहले रैली की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने सत श्री अकाल से संबोधन की शुरूआत की। इसके बाद पंजाबी में रैली से जुड़े लोगों का स्वागत किया। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से राहत मिलने के बाद वह पंजाब आकर लोगों से मिलेंगे।
कांग्रेस ने किसानों को कैंसर दिया, हम इनकम बढ़ाने के साधन देंगे
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाकर पंजाब के किसानों को कैंसर दिया। इसके बजाय किसानों को आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के साधन चाहिए। अपने उत्पाद की बिक्री के लिए बेहतर कनेक्टिविटी चाहिए। हमारी डबल इंजन की सरकार तेजी से इस पर काम करेगी। पंजाब के किसानों का खेती पर खर्च कम हो और इनकम बढ़े, उसे प्राथमिकता देंगे। छोटे किसानों के कल्याण के लिए बजट में फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए रिकॉर्ड राशि रखी है।
वन डिस्ट्रिक्ट- वन प्रोडक्ट के तहत पंजाब में औद्योगिक विकास करेंगे
पीएम ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत औद्योगिक केंद्रों का विकास करेगी। लुधियाना की टैक्सटाइल सेक्टर को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए इंडस्ट्री को इंसेटिव दिया जाएगा। डबल इंजन की सरकार में तेजी से पंजाब का विकास होगा। कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे जबकि भाजपा और एनडीए के साथी हमेशा इसके सम्मान में खड़े रहे हैं। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ और सिर्फ सत्ता का साधन रहा है। हमारे लिए गुरु परंपरा और पंजाबियों की सेवा और सत्कार की परंपरा को निभाने का माध्यम रहा है।
पंजाब के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 5 साल में एक लाख करोड़ खर्च करेंगे
यह चुनाव सिर्फ एमएलए चुनने के लिए नहीं बल्कि बदलाव के लिए हैं। हमने 11 संकल्प लिए हैं। हम बॉर्डर एरिया का विकास करेंगे। अगले 5 साल में इन्फ्रा पर एक लाख करोड़ खर्च करेंगे। आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन करेंगे। हर गरीब को पक्का घर देंगे। केंद्र और राज्य मिलकर बेहतर तालमेल के साथ सीमा पार से आने वाले नशे और हथियार सप्लाई को रोकेंगे।
मीठी बातें कर वोट मांगने वालों से सतर्क रहें पंजाबी
पंजाब की माताओं, बहनों और बेटियों से कहना चाहता हूं कि नशे की जिस समस्या ने आपके परिवार को तबाह किया है। आप परेशान हैं और पंजाब को नशे से आजाद करवाना चाहती हैं। अपनी संतानों को इससे दूर रखना चाहती हैं। पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के संबंध में भांति-भांति के भाषण किए और चुनाव समाप्त होते ही खो गए। वह फिर से मीठी बातें कर वोट मांग रहे हैं। उससे पंजाब को सतर्क रहना है।
कैप्टन के अपमान पर कांग्रेस को कोसा
पीएम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपमान करने पर भी कांग्रेस को कोसा। पीएम ने कहा कि जब पूरा पंजाब कोरोना से लड़ाई लड़ रहा था तो कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपमान करने में लगी रही। इस रैली का लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के 18 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव टेलीकास्ट किया गया। 5 जनवरी को पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा था। कल भी पीएम की वर्चुअल रैली होगी। जिसमें वह जालंधर, कपूरथला और बठिंडा लोकसभा की विधानसभा सीटों में संबोधित करेंगे।