राजधानी पटना के सबसे बड़े होटलों में शुमार एक होटल के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गये हैं। होटल के कर्मचारी सीएम आवास में लगने वाले जनता दरबार में खाना बनाने औऱ परोसने गये थे। वहीं उनकी जांच हुई तो पांच कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं। इस होटल में क्रिसमस से लेकर 1 जनवरी तक पार्टी करने पटना के ढ़ेर सारे लोग पहुंचे थे। उन सबों के बीच कोरोना फैलने की आशंका गहरा गयी है।

दरअसल सीएम के जनता दरबार में आज कोरोना का विस्फोट हुआ. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज 186 फरियादियों को बुलाया गया था. जनता दरबार में जाने से पहले उन सबों की कोविड जांच हुई थी. उसमें तो वे निगेटिव थे लेकिन जब जनता दरबार के दौरान ही उन सबों की जांच हुई तो 6 फरियादी पॉजिटिव निकले.

वहीं सीएम की सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. उसी दौरान उन लोगों की भी जांच की गयी तो सीएम के जनता दरबार के बीच खाना बनाने औऱ परोसने आते हैं. वे सब पटना के एक प्रमुख होटल से बुलाये जाते हैं. होटल के पांच कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकल गये।

पटना के इस होटल में क्रिसमस से लेकर नये साल तक बड़ी संख्या में लोग पार्टी करने पहुंचे थे. नये साल के मौके पर इस होटल के रेस्टोरेंट में खास इंतजाम भी किया गया था, लिहाजा उस दिन भी ढेर सारे लोग वहां गये थे. होटल के पांच कर्मचारियों के एक साथ पॉजिटिव निकलने के बाद इस बात की प्रबल आशंका है वहां के दूसरे कर्मचारी भी पॉजिटिव निकलेंगे जिनकी जांच अब तक नहीं हुई है. ऐसे में वहां पहुंचे ग्राहकों के भी बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित होने की आशंका है।

राज्य सरकार से मिली सूचना के मुताबिक इस होटल के कर्मचारियों से लेकर वहां खाने गये या ठहरने वाले ग्राहकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन सबों की जांच की जायेगी. वैसे अहम बात ये है कि जितने लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं वे सब रैपिड एंटीजेन टेस्ट ही पकड़े हैं. ये टेस्ट कोरोना पॉजिटिव लोगों को भी अक्सर निगेटिव बता देता है. जांच की सही रिपोर्ट आरटीपीसीआऱ टेस्ट में आती है। आरटीपीसीआर टेस्टिंग होने पर नीतीश के जनता दरबार में कोविड संक्रमितों की तादाद औऱ बढ़ने की आशंका है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *