रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र में SDM, एस जेड हसन, SDPO, गणपति ठाकुर, मद्यनिषेध CI, पल्लवी, SHO, संदीप कुमार सिंह, एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर देशी चुल्हाई शराब पकड़ने एवं विनिष्ट करने की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की बरकुरवा पंचायत में सतगंडी नदी किनारे छापेमारी की गई जिसमें-05- लीटर देशी चुल्हाई शराब के साथ- 150-लीटर अर्धनिर्मित छुआ गुड़ का घोल को घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया।
वहीं लतोना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड नं0-05-खेत एवं सड़क किनारे में छापेमारी कर-10-लीटर देशी चुल्हाई शराब के साथ -300-लीटर अर्धनिर्मित छुआ गुड़ को विनिष्ट किया गया।
हालांकि किसी की गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई है।
इसमें जो भी संलिप्त होगा जिसके भी खेत में मिले हैं उन सभी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
छापेमारी चल रही है।
जल्द हीं जाँच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
साथ हीं ये छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी।
अब देखना लाजमी होगा की क्या बिहार में पूर्णरूप से शराब बन्द हो पाएगी।
सरकार द्वारा बिहार में लगातार पूर्णरूप से शराब बंदी को लेकर नए नए फरमान जारी कर रहे हैं।
क्या सरकार बिहार में पूर्णरूप से शराब बंद करने में सफल हो पाएंगे।