रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत कई निजी विद्यालयों एवं अपने घर में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाने की है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया की सरस्वती माता चार वेदों की माता है।
हँस वाहिनी,विणा धारणी, सफेद वस्त्र, ये हमारे शांति, स्वच्छ,ज्ञान, के प्रतीक है।
हमारे ऋषि मुनियों ने बताया है की सरस्वती माता विद्या ज्ञान की देवी है।
जिस ज्ञान से बड़े बड़े ऋषि मुनि, धर्मात्मा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, IAS,-IPS-इंजीनियर बनते हैं।
जिससे राज्य का देश का विश्व का विकास हो सके।