बिहार के सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक रूपेश कुमार की जान चली गई। घटना पतरघट–मधेपुरा मुख्य मार्ग पर रात करीब साढ़े 11 बजे कापसिया बिशनपुर के पास घटी, जब मधेपुरा से लौटते समय एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
रूपेश कुमार, कासनगर थाना अंतर्गत कुम्हार टोला वार्ड संख्या 05 के निवासी थे और मधेपुरा जिले में फर्नीचर कारीगर के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार सुबह वह रोज़ की तरह काम पर गए थे, लेकिन लौटते समय यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में पतरघट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पतरघट थाना अध्यक्ष रोशन कुमार मौके पर पहुंचे और बताया कि वाहन चालक फरार है, लेकिन पुलिस गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रूपेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने पीछे एक वर्ष का पुत्र व दो वर्ष की पुत्री छोड़ गए हैं। पत्नी पूजा की हालत बेहद खराब है। परिवार और स्थानीय लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
