भागलपूर नवगछिया पुलिस जिला के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप के पास नारायणपुर एनएच 31 पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में टक्कर हुआ। जिससे दुर्घटना में खरीक प्रखंड अंतर्गत गोटखरीक निवासी रंजन चौरसिया का मौके पर मौत हुआ। जबकि जीजा खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना अंतर्गत दुखाटोल निवासी दीपक चौरसिया जख्मी हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर भवानीपुर में कार्यरत एसआई मुकेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को नारायणपुर पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर रंजन चौरसिया को मृत घोषित किया। जबकि गंभीर हालत में जख्मी दीपक चौरसिया को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर दोनों एक दिशा में खरीक की तरफ जा रहा था। मोटरसाइकिल सवार युवक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे यह दुर्घटना हुआ।

खुशी बदल गई मातम में :-

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजन चौरसिया के भाई पंकज चौरसिया का सात फरवरी को शादी था। रंजन चौरसिया अपनी बहन के यहां निमंत्रण कार्ड देने के लिए गया था। वहां से वापस वह अपनी बहनोई दीपक चौरसिया के साथ घर गोटखरीक लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुआ। इस दुर्घटना से रंजन चौरसिया के घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रंजन अपने पीछे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, उसके स्वजनों को सूचना दिया गया है। जबकि नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के स्वजन को परिवहन विभाग की ओर से पाँच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।

Raj Institute

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *