बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। नीतीश सरकार ने आज गया के IG से लेकर SP तक को हटा दिया है। वहीं गया के पूर्व DM को भी ट्रांसफर किया गया है। नीतीश सरकार ने एक झटके में गया के आईजी अमित लोढ़ा एसएसपी आदित्य कुमार को स्थानांतरित किया है। अमित लोढ़ा को पुलिस मुख्यालय में वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को भी पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है पुलिस महा निरीक्षक मुख्यालय विनय कुमार को मगध क्षेत्र का आईजी बनाया गया है, जबकि BMP-5 की समादेष्टा हरप्रीत कौर को वरीय पुलिस अधीक्षक गया के पद पर पदस्थापित किया गया है।

वहीं गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह जो वर्तमान में बुडको के प्रबंध निदेशक के पद पर हैं, उन्हें भी हटा दिया गया है और अगले आधा आदेश तक योजना परिषद में परामर्श बनाया गया है। जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसमें बालू खनन में संलिप्तता के आरोप में सरकार ने यह कार्रवाई की है।

Raj Institute

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *