जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद एक साल के भीतर बिहार से पलायन की गति को रोका जा सकता है।
उन्होंने नार्वे, स्वीडन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए सुलभ पूंजी मिलती है।
यही मॉडल जन सुराज भी बिहार में लागू करेगा। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक पार्टियां बिहार में नौकरियों के झूठे सपने दिखा रही हैं।