केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया कि बिहार में सड़क निर्माण के लिए पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। सड़क निर्माण से बिहार की तस्वीर बदलेगी और विकास की गति तेज होगी। गडकरी ने गुरुवार को बोधगया में करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत वाली एनएचएआई की छह सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आधुनिक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से बोधगया तथा बिहार के विकास के लिए हम कृतसंकल्पित है। बिहार को देश स्तर पर सुखी और सम्पन्न बनाने का मुझे मौका मिला है, इसे पूरा करूंगा। मंत्री ने कहा कि पैसे की कमी नहीं है, मांगते थक जाओगे, मैं देने में पीछे नहीं हटूंगा। राज्य सरकार अतिक्रमणमुक्त जमीन उपलब्ध कराये, मैं सड़क दूंगा।

गडकरी ने एनएच-20 बख्तियारपुर-राजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के रजौली से हल्दिया फोर लेन 7 किलो मीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया, जिसकी लागत करीब 257 करोड़ रुपये है। उन्होंने मुथैर-जहानाबाद शहर-गोल बगीचा तक 108 करोड़ की लागत से 7.5 किलो मीटर सड़क निर्माण का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा रजौली से बख्तियारपुर तक 3 हजार 46 करोड़ की लागत से बनाये गए 51 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा 13 करोड़ की लागत से नालन्दा जिले में देवीसराय व बड़ी मठ में लघु पुल सहित अन्य तीन स्थानों पर पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया-बोधगया बाईपास के पास तथा मानपुर में जाम से निजात के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण करने की मांग गडकरी से की।

नई घोषणाएं

रामनगर से कच्ची दरगाह तक 1113 करोड़ से 14 किमी 6-लेन ग्रीनफील्ड सड़क बनेगी

आमस-दरभंगा कॉरिडोर को पटना रिंग रोड से जोड़ने व पटना से ओरहिया मार्ग की घोषणा

अनीसाबाद से एम्स तक सड़क के लिए एक हजार करोड़ मिलेंगे

5 हजार करोड़ की लागत से पटना-आरा-रोहतास-सासाराम तक 118 किलोमीटर सड़क निर्माण

5100 सौ करोड़ से मोकामा से मुंगेर तक फोर लेन सड़क निर्माण

बेतिया में गंडक पर 2500 करोड़ की लागत से फोर लेन ब्रिज बनेगा

बिहार में एनएच पर 1250 करोड़ रुपए की लागत से 11 रेल ओवर ब्रिज और 9 शहरों में आरओबी

7 हजार करोड़ की लागत से पटना-बेतिया तक 170 किमी कॉरिडोर

जल-ऊर्जा, परिवहन और संचार जरूरी गडकरी

आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग नितिन गडकरी ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए चार चीजें- जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार जरूरी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित होने पर इंडस्ट्री, ट्रेड और बिजनेस बढ़ता है। निवेश आता है। इससे रोजगार बढ़ता है। उन्होंने कहा, गरीबी दूर होगी तो सुखी संपन्न समाज का सपना पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *