विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 22 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा, जबकि 25 को इस पर मुहर लगेगी। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक संचालित होगा।
दोनों सदनों में इस दौरान पांच-पांच बैठकें होंगी। विधानसभा के सचिव राजकुमार ने सोमवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। पहले दिन राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटन पर रखा जाएगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। दूसरे दिन 23 व 24 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे। जबकि, 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा और मतदान होगा। इसी क्रम में विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें