शिक्षा विभाग को बीपीएससी से नवचयनित 30 हजार शिक्षकों की जानकारी का अभी भी इंतजार है।

जिलों से इन शिक्षकों के योगदान से जुड़ी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं मिल पायी। हालांकि 80 हजार शिक्षकों के योगदान की रिपोर्ट जिलों ने शिक्षा विभाग को शनिवार तक भेज दी है।

अभी कुछ जिलों से शिक्षकों के योगदान की रिपोर्ट मिलना बाकी है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 25 नवंबर की शाम तक हर नए शिक्षक के नाम और योगदान की तिथि के साथ रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजने के लिए कहा था।

विद्यालयों को विषयवार यह ब्योरा जले को देना था, जहां से समेकित रिपोर्ट मुख्यालय तक आनी थी।

विभाग ने जिलों को शनिवार की शाम तक हर हाल में सभी 1.10 लाख शिक्षकों से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

इसको लेकर शनिवार की देरशाम तक जिलों के दफ्तरों के अलावा पटना स्थित शिक्षा विभाग का मुख्यालय भी खुला रहा। यहां शाम से ही जिलों से आयी रिपोर्ट के आधार पर नए शिक्षकों की जानकारी संकलित की जाती रही।

विभाग ने जिलों को रविवार को भी दफ्तर खोलकर रिपोर्ट भेजने को कहा है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर अब इन जिलों में रविवार को दफ्तर खुले रहेंगे।

शिक्षकों को 25 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान देने को कहा गया था। इसके पहले उन्हें 21 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान देने और 22 नवंबर से क्लास लेने का निर्देश दिया गया था।

लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षकों के योगदान न देने की सूचना मिलने के बाद यह अवधि 25 नवंबर तक बढ़ाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *