भागलपुर ज़िले के 12 खिलाडियों राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किशनगंज रवाना हुए।
कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से किशनगंज में शतरंज का राज्य प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा हैं ।
यह शतरंज प्रतियोगिता 24-26 नवंबर तक किशनगंज के खेल भवन में आयोजित होगा ।
इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग अंडर-14,अंडर-17 तथा अंडर-19 के बालक शामिल होंगे।
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए जिला खेल भवन भागलपुर से किशनगंज के लिए रवाना किए गए ।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्रीं जय नारायण कुमार तथा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह नें टीम को रवाना किया।
साथ ही जीत की शुभकामनाएं दीं।
वही भागलपुर शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिमाग को शांत रखकर खेल खेलना तथा अच्छा चाल चलना होगा जिससे खिलाड़ी अच्छी चाल चलकर मैच जीत सके।
अंडर-14 बालक में माउंट एसएससी के सौर्य राज, डिप्रो घोष (C),श्रेयांश सिंह तथा क्राइस्ट चर्च स्कूल के सुधाकांतो दास
अंडर-17 में माउंट एसएससी स्कूल के दिव्यम कुमार (C), वैभव प्रखर ,कृषिव राज तथा सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर के आयुष चक्रवर्ती
अंडर-19 वर्ग में संत जोसेफ स्कूल के संयम कुमार (C),आयुष्मान साह , सन्मय कुमार तथा माउंट एसएससी के शांतनु भारद्वाज ।
जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा को टीम मैनेजर के रूप, साथ ही मृत्युंजय कुमार चौधरी और सुकांत दास क्रमशः अंडर 14 तथा अंडर-19 वर्ग का दल प्रभारी के रूप में जा रहे हैं।