शहर में छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर शनिवार को सिटी डीएसपी ने सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिये।
जिन स्थानों पर छिनतई, बाइक चोरी की वारदात हो रही है, उन स्थानों पर विशेष चौकसी करने को कहा।
बता दें कि शहर में छिनतई की घटनाओं के मुद्दे को आपने सुना होगा।
बैठक में सिटी डीएसपी ने एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर थानेदारों को त्योहार में विधि-व्यवस्था समेत आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कई टास्क दिये।
शहरी थानेदारों को त्योहार से पूर्व ज्यादा से ज्यादा संख्या में अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई करने को कहा है।
इसके अलावा गुंडा परेड समेत अन्य जरूरी कार्रवाई करने को निर्देश दिया है।
सिटी डीएसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि वे अपने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें सक्रिय रखें।
कहीं से छोटी-छोटी सूचनाओं का भी सत्यापन कर प्रभावी कार्रवाई करें और वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराएं।
इलाके में लगातार रोको-टोको अभियान के साथ संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर विशेष नजर रखें।
इस दौरान सभी शहरी थानेदार और अंचल निरीक्षक मौजूद थे।