मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं। जितना जल्द चुनाव हो जाए, उतना अच्छा है। हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं।
भारत सरकार को अधिकार है कि लोकसभा का चुनाव पहले भी करा सकती है। मुख्यमंत्री सोमवार को स्व. सर शिवसागर रामगुलाम की जयंती के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यह बताने पर कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में चुनाव जल्द होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। लेकिन, हम तैयार हैं। कभी चुनाव करा लें। सीएम ने संसद के विशेष सत्र में भी जदयू सांसदों के हिस्सा लेने की बात कही।
केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा जदयू और राजद गठबंधन को तेल और पानी के समान बताने पर नीतीश कुमार ने कहा कि दरअसल, हम एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है।
जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है। पूरे बिहार का विकास देखिए। एक-एक चीज पर योजना बनाते हैं और फिर उस पर काम होता है।
कितनी अच्छी सड़कें बन गई हैं, पुल बना है। हर घर तक नल का जल पहुंच गया। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। गरीब राज्य रहते हुए भी हमने मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया है। पर, कुछ लोग बिहार के बारे में हमेशा उल्टा-सीधा बोलते हैं।
पत्रकारों द्वारा यह कहने पर कि चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर जो विधेयक आ रहा है उसमें चीफ जस्टिस को चयन समिति हटाने की बात हो रही है और इसमें केंद्र का एक मंत्री रहेगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सारी बात आएगी तो हर कोई अपनी बात रखेगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इंडिया गठबंधन एकजुट कोई दिक्कत है ही नहीं
यह पूछे जाने पर कि भाजपा इंडिया गठबंधन को कोई चुनौती नहीं मानती, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं। हम किसी को चुनौती नहीं देते हैं। हम जनता के बीच में अपनी बात कहते हैं। जो अच्छा काम नहीं करेगा लोग उसके बारे में फैसला लेंगे। लेकिन इतना तय है कि इंडिया पूरी तरह एकजुट हैं। कोई दिक्कत नहीं है।
कॉलेज के समय से हमारा पत्रकारों से नाता मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम कॉलेज में पढ़ते थे उसी समय से पत्रकारों से मेरा पुराना रिश्ता है। जब हम जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन चलाए तो पत्रकारों ने काफी साथ दिया था। आप लोग नये लोग हैं, हम चाहते हैं कि आपलोग खूब आगे बढ़िए।