डेंगू के 26 नए मामले एलिजा जांच में पाए गये। मायागंज अस्पताल के विभिन्न डेंगू वार्ड में 32 नए मरीज भर्ती हुए। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 362 पर पहुंच गई है। इनमें अब तक एक मरीज की मौत हो चुकी है।
सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में मायागंज अस्पताल में हुई एलिजा जांच में 23 डेंगू के मरीज मिले तो निजी जांच घर व अस्पताल में एलिजा जांच में तीन डेंगू के मरीज पाये गये।
मायागंज अस्पताल के विभिन्न डेंगू वार्ड में शनिवार को कुल 32 डेंगू के मरीज भर्ती हुए। इनमें एलिजा जांच में कन्फर्म हुए मरीज से लेकर किट जांच में मिले संदिग्ध मरीज शामिल हैं। वहीं अस्पताल में इलाजरत 29 डेंगू के मरीज डिस्चार्ज भी हो गये। इसके साथ ही अस्पताल में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 100 पर पहुंच चुकी है।
इनमें से 75 मरीज फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल, 12 एचडीयू तो 13 एमसीएच के डेंगू वार्ड में इलाजरत हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सिन्हा ने दावा किया है कि उनके क्लीनिक में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र डेंगू के इलाज के लिए आ रहे हैं।
डेंगू के प्रचार-प्रसार को लेकर की गई माइकिंग
डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को माइकिंग के जरिए शहर के विभिन्न मुहल्ले में प्रचार-प्रसार कराया। डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि शनिवार को माइकिंग कराई गई।
सफाई को और दुरुस्त करने का डीएम का निर्देश
निगम ने प्रशासन को फॉगिंग वाले वार्डों की जानकारी दी है। जिसमें निगम द्वारा बताया गया है कि जागरूकता रथ के माध्यम से भी विभिन्न वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है।