उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि भाजपा में जाओ, दाग हटवाओ।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुंबई से प्रकाशित एक खबर ‘ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट से अजित का नाम हटाया’ की कटिंग भी जारी की।
इसके साथ तेजस्वी ने लिखा कि भाजपा वाशिंग पाउडर का कमाल। दाग धुल गए।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री इन्हीं के बारे में बोलते थे कि एनसीपी यानि नेचुरली करप्ट पार्टी के अजीत पवार ने 70 हजार करोड़ का घोटाला किया है।
आज पीएम उन्हीं के साथ सरकार में हैं और ईडी के केस से उनका नाम भी हटवा दिया। कहा, यही नरेंद्र मोदी जी की असलियत है।
दिग्विजय सिंह रहे हैं लालू प्रसाद के प्रशंसक
तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के संबंध में किए गए ट्वीट को भी जारी किया।
इसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं लालू जी का शुरू से प्रशंसक रहा हूं।
वे अपनी विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं करते। उन्हें जितना सताया गया है और कोई होता तो भाजपा में चला गया होता।
लेकिन उन्होंने जेल जाना स्वीकार कर लिया पर अपने विचारों से समझौता नहीं किया।
मुझे इस बात की प्रसन्न्ता है कि राहुल गांधी जी और लालू जी के बीच सौहार्द रिश्ते बन गए हैं।