श्रद्धा व आस्था के साथ सोमवार को नागपंचमी मनाई गयी। श्रद्धालुओं ने घरों व पास के शिवालयों के समीप नाग देवता का पूजन कर सर्पदंश से रक्षा की प्रार्थना की।
लोगों ने अपने-अपने घरों के द्वार के पास गोबर, सिंदूर व नीम के पत्ता से नाग की आकृति बनायी। इसके बाद घरों में दूध, लावा नाग देवता को अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
नागपंचमी के दिन बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर आदि में शिवलिंग में जलाभिषेक किया।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन में नागपंचमी दो बार मनाया जाता है। एक कृष्ण व एक शुक्ल पक्ष में। यह शुक्ल पक्ष की नागपंचमी थी।
सोमवार को प्रातकाल से लेकर रात 1021 मिनट तक शुभ योग का संयोग भी बना था। उसके बाद से शुक्ल योग पूरे रात तक रहा।
हालांकि शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 20 अगस्त रविवार को रात्रि 903 में आरंभ हो गया था।
उन्होंने बताया कि नागपंचमी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। कुंडली में राहु और केतु की दशा चल रही है उन्हें भी नाग देवता की पूजा करनी चाहिए। इस उपाय से राहु केतु दोष से मुक्ति मिलती है।
नागपंचमी को लेकर चढ़ाया गया दूध व लावा
शाहकुंड प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागपंचमी को लेकर घरों में दूध व लावा चढ़ाया गया। महिलाओं ने स्नान कर नागदेवता की पूजा की गई।
इसे लेकर पकवान भी बनाया गया। लेकिन पहले की तरह इस अवसर पर कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिता देखने को नहीं मिल रही। पुरानी परंपरा अब खत्म होती जा रही है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260