सिवान : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीवान जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना रघुनाथपुर थाना इलाके के नेवारी गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके के नेवारी गांव में घर के बाहर बैठे चार लोगों को बेकाबू पिकअप वैन ने कुचल दिया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद पिकअप वैन के ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि वह नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, इसलिए नियंत्रण खो दिया।
बताया जा रहा है कि, नेवारी गांव में मुख्य सड़क किनारे स्थित एक घर के बाहर चौकी पर कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी एक पिकअप वैन आई और बेकाबू होकर घर में घुस गई। जिसके बाद वहां बैठे रामायण मांझी, उनकी पत्नी चंद्रावती देवी, मां रोझिना देवी और पड़ोस की एक महिला पंचरत्नी देवी इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनका स्थानीय रेफर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इधर, इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद लोगों ने वैन के ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने ड्राइवर को उसे सौंप दिया। इस हादसे के