भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि उनका आखिरी टेस्‍ट मुकाबला कौन सा होगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इंग्‍लैंड के द ओवल में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियन टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया का अगला समर सीजन टेस्‍ट फॉर्मेट में उनका आखिरी होगा। वॉर्नर फिलहाल भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटे हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में भी उनके खेलने संभावना है।

डेविड वॉर्नर ने अपने संन्‍यास को लेकर खुलासा किया है कि जनवरी 2024 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद वे टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। वॉर्नर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के अभ्‍यास से पहले पत्रकारों से बातचीत में करते हुए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप मेरे लिए अंतिम हो सकता है। मैं इसका श्रेय अपने परिवार को देता हूं।

डेविड वॉर्नर के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

उन्‍होंने आगे कहा कि अगर मैं डब्ल्यूटीसी के फाइनल और आगामी एशेज सीरीज में खेला और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में रन बनाए तो निश्चित रूप से संन्यास ले लूंगा। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 103 टेस्ट में 8158 रन बनाए हैं। 335 रन उनका टेस्‍ट में सर्वोच्च स्कोर है। टेस्‍ट में उनके नाम 25 शतक और 35 अर्धशतक हैं।

अपने क्रिकेट बोर्ड पर लगाए थे आरोप

बता दें कि संन्‍यास की घोषणा से पहले वॉर्नर ने बगावती तेवर अपनाते हुए अपने क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली थी। सिडनी हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में डेविड वॉर्नर ने ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने मेरी कप्‍तानी पर बैन के मामले अपमानजनक कार्य किया है। उन्‍होंने कहा कि बोर्ड ने मामले को खत्‍म करने की जगह और लंबा खींचा है, जो निराशाजनक है। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *