इस समय इस वायरस ने दुनियाभर में खौफ का माहौल बना रखा है। खास कर कि अमेरिका में तो इसके कारण स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। दरअसल, पिछले हफ्ते, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने राष्ट्रव्यापी एचएमपीवी मामलों में बढ़ोतरी की सूचना दी है। संगठन की इस रिपोर्ट की मानें तो,  मार्च के महीने में इसके मामले में खूब बढ़ोतरी देखी गई है। टेस्टिंग में लगभग 11 प्रतिशत नमूने एचएमपीवी पॉजिटिव पाए गए हैं और अब ये 36 प्रतिशत तक और बढ़ गए हैं। 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human metapneumovirus) न्यूमोविरिडे का एक नेगेटिव सिंगल आरएनए वायरस है। पहली बार ये वायरस   2001 में खोजा गया था। असल में ये एक पैरामाइक्सोवायरस (paramyxovirus)है। यानी कि एक प्रकार का वायरस जो विभिन्न सामान्य संक्रमणों का कारण बनता है। अन्य पैरामाइक्सोवायरस में पैराइन्फ्लुएंजा, रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV), खसरा और मम्प्स है। 

सीडीसी के अनुसार, एचपीएमवी खांसने या छींकने से फैल रहा है। इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संपर्क या दूषित वस्तुओं के संपर्क में आने से भी ये फैल सकतै है। इसके अलावा आंखों, मुंह या नाक को छूने से उत्पन्न हवा के कणों से भी ये फैलता है। 

एक अध्ययन की मानें तो. ये वायरस लगभग 38 प्रतिशत तक संक्रामक है। 

HMPV Virus के लक्षण- Symptoms of HMPV Virus 

ये वायरस ऊपकी श्वसन प्रणाली  को सबसे पहले संक्रमित करता है। इसकी वजह से नाक बंद होना, जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों मे इंफेक्शन के लक्षण नजर आ सकते हैं। ये लक्षण पहले 3 से 7 दिन तक रह सकते हैं और समय के साथ गंभीर रूप धारण कर सकते हैं

कैसे करें बचाव-Prevention Tips

मानव मेटान्यूमोवायरस आम तौर पर गंभीर नहीं है, लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कुछ मामलों में, यह निचले श्वसन पथ में फैल सकता है, जिसके ब्रोंकियोलाइटिस जैसी अधिक गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में जिस व्यक्ति में भी इस बीमारी के लक्षण दिखे उससे दूरी बनाएं। मास्क पहनें और रेस्पिरेटरी हाइजीन का ध्यान रखें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *