बिहार लोक सेवा आयोग के रिक्त तीनों पदों पर सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। पर्यटन के सेवानिवृत्त निदेशक यशस्पति मिश्र, चकबंदी के सेवानिवृत्त निदेशक सर्वनारायण यादव और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक नवल किशोर को नया सदस्य बनाया गया है।
नवल किशोर को एक दिन पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मिली थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। तीनों नए सदस्यों की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से छह वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा तक होगी। तीन नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्यों के सभी छह पदों पर मनोनयन हो गया है।
कोई पद अब खाली नहीं हैं। लंबित परीक्षाओं की प्रक्रिया अब तेज होगी। बीपीएससी के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी रिक्त पदों को पांच दिनों के अंदर भरने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के चौथे दिन ही रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। आयोग के तीन पद काफी दिनों से रिक्त थे। इस कारण बहाली प्रक्रिया समय से पूरी करने में दिक्कत हो रही थी। कई बड़ी परीक्षाएं लंबित थी। साक्षात्कार प्रक्रिया में भी विलंब हो रहा था। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद हैं। पहले से तीन सदस्य अरुण भगत, इम्तियाज करीमी और प्रो. दीप्ति कुमारी हैं।