भागलपुर । बिहार-झारखंड में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण भागलपुर के मौसम में बदलाव आने की संभावना बढ़ रही है। बिहार व झारखंड में बने द्रोणिका (बादलों के बीच जब ठंडी और गर्म हवा आपस में मिलती है तो कम दबाव का क्षेत्र बनता है। उस सिस्टम से निकलने वाली पट्टी को द्रोणिका कहते हैं) के कारण बुधवार एवं गुरुवार को जहां आंशिक बदरी के बीच गर्मी संग उमस का जोर रहेगा तो इसके बाद तीन दिन तक हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी और दिन-रात की गर्मी से बहुत हद तक राहत मिलेगी।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन की गर्मी यानी तपिश में जहां 1.3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी तो वहीं रात में गर्मी यानी तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
17 से 19 तक जिले में होगी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले में पश्चिम विक्षोभ वायुमंडल के मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले दो दिन यानी बुधवार एवं गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन-रात के मौसम में गर्मी संग उमस की वृद्धि होगी। जबकि 17 से 19 मार्च के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
