नाथनगर। ललमटिया थाना की पुलिस ने पासीटोला मोहल्ले में रविवार को दोपहर नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया। ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि नशा के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में बाधक है।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है तो स्वयं नशे से बचे और अपनों को बचाएं।
उन्होंने कहा बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। मौके पर एसआई केशव चंद्र, किशोर साह, नरेश मिश्रा, विक्रम कुमार, पवन यादव, समेत कई लोग मौजूद थे।
