पटना ।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की दूसरी और तीसरी पाली के पेपर लीक की अफवाह फैलाई गई थी। ऐसा करने वाले संगठित गिरोह की पहचान कर इनके खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी में ईओयू जुट गया है। इस मामले में ईओयू की तरफ से यह दूसरी एफआईआर होगी।

ईओयू की शुरुआती जांच में पता चला है कि दानापुर के बीएस कॉलेज में तीसरे चरण यानी 24 दिसंबर की परीक्षा समाप्त होते ही दोपहर को सवा 12 बजे के बाद पेपर वायरल कर दिया गया। इस केंद्र से किसी अभ्यर्थी ने फोटो खींचकर सवा एक बजे दोस्त को भेज दिया, जहां से यह वायरल हो गया। इसके बाद यह कई छात्रों, मीडिया के बीच फैल गया।

यह बात सामने आयी कि इसे गलत तरीके से प्रचारित करते हुए अफवाह फैलाई गई और परीक्षा को रद्द करने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इस मामले में सुनियोजित साजिश भी सामने आ रही है। गौर हो कि 23 दिसंबर की पहली पाली की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *