भागलपुर, TMBU के कुलपति का छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला। छात्र राजद ने हूबहू अर्थी बनाकर टीएनबी कॉलेज से टीएमबीयू के प्रसाशनिक भवन तक पहुंचे उसके बाद परिसर स्थित नाले के समीप अंतिम संस्कार भी किया। दरअसल आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीनियर प्रोफेसर के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है ।

5 नवंबर को पूर्व प्राचार्य संजय चौधरी का कार्यकाल पूरा होने पर नए प्रचार्य के रूप में एस एन पांडे को नियुक्त किया गया है । जिसके बाद प्रचार्य की दावेदारी करने वाली प्रोफेसर अर्चना ने कुलपति को एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने 27 दिसम्बर तक इस पर मंथन कर निर्णय को सही करने का विनती की थी।

छात्र राजद के टीएमबीयू अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि राजभवन का नियम है कि कॉलेज में वरीयता के आधार पर प्रभार दिया जाता है लेकिन टीएनबी कॉलेज में कनीय प्रोफेसर को प्रभार दिया गया है। मांग है कि प्रोफ़ेसर अर्चना को प्राचार्य का प्रभार मिले। आज अर्थी जुलूस निकाला गया है। अगर प्राचार्य में बदलाव नहीं किया गया तो छात्र राजद उग्र आन्दोलन करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *