भागलपुर। स्कूलों में अगर शिक्षक नहीं आते हैं तो बच्चे के अभिभावक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
इसे लेकर मंगलवार वाट्सएप नम्बर (9279202224) जारी किया गया है।
प्रमंडल स्तर पर इसकी निगरानी की जाएगी। शिकायत मिलने पर तत्काल उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में भागलपुर और बांका जिले के शिक्षा विभाग के काम की समीक्षा की गयी।
आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित होने की जानकारी वही अभिभावक करेंगे, जिनका बच्चा संबंधित स्कूल में पढ़ रहा है।
शिकायत के साथ छात्र का नाम, स्कूल का नाम, क्रमांक नम्बर, वर्ग और अनुपस्थित शिक्षक के बारे में जानकारी देनी होगी।
शिकायत को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां भेजा जाएगा। उनके स्तर से किसी अधिकारी को भेजकर जांच करायी जाएगी।
शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
अवकाश के लिए तीन दिन पहले आवेदन
स्कूलों में कम शिक्षक रहने के बावजूद एक से अधिक शिक्षकों को एक साथ अवकाश दे दिया जाता है।
इसके चलते एक शिक्षक को एक साथ एक से अधिक कक्षा के बच्चों को पढ़ाना पड़ता है।
इसके चलते बच्चों का पठन-पाठन बाधित होता है। आयुक्त ने सामान्य स्थिति में 10 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया।
जिन स्कूलों में पांच या उससे कम शिक्षक हैं, उन स्कूलों के शिक्षकों के अवकाश की स्वीकृति प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद दी जाएगी।
शिक्षकों को सामान्य स्थिति में अवकाश के लिए आवेदन तीन दिन पहले देना होगा। इसके बाद प्रधानाध्यापकों को अवकाश की तिथि से कम-से-कम दो दिन पहले अवकाश स्वीकृति का पत्र निर्गत करना होगा। बताया गया कि शिक्षक अवकाश आवेदन पंजी में रखकर या किसी अन्य माध्यम से स्कूल भेजकर चले जाते हैं और प्रधानाध्यापक उस पर स्वीकृति प्रदान कर देते हैं।