बेगूसराय में प्रधानाध्यापक पर गबन का आरोप लगा ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. जिस वजह से पिछले 15 दिनों से स्कूल में ताला लटका हुआ है. ग्रामीणों द्वारा जारी तालाबंदी की वजह से जहां बच्चों का पठन-पाठन बाधित है. वहीं दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक स्कूल के बदले बीआरसी में 15 दिनों से ड्यूटी कर रहे हैं. 

पूरा मामला बेगूसराय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किल्ली पहाड़पुर का है.  दरअसल ग्रामीणों ने 7 नवंबर को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मध्याह्न भोजन और विकास फंड की राशि गबन करने का आरोप लगाकर स्कूल में हंगामा कर तालाबंदी की थी, जो तालाबंदी आज भी जारी है. 

ग्रामीण प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही तालाबंदी समाप्त कराने का प्रयास किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए तालाबंदी जारी है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है. 

वहीं इस संबंध में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने कहा कि वह रोज बीआरसी में आते हैं और समय काटकर चले जाते हैं. विद्यालय में ग्रामीणों के द्वारा तालाबंदी की गई है जिससे पठन-पाठन बाधित है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उनके स्तर से कई बार ग्रामीणों से वार्ता की गई लेकिन ग्रामीण प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा गबन किया गया है इसको लेकर उच्च अधिकारी को भी लिखा गया है लेकिन अभी तक स्कूल में तालाबंदी समाप्त नहीं हुआ है. इस वजह से पठन-पाठन ठप्प है. 

यह कैसी शिक्षा व्यवस्था है कि एक प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो रही है जिससे 15 दिनों से एक विद्यालय में ताला लटका हुआ है और पठन-पाठन बाधित है. जिस पर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य अधर में ना लटके.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *