भागलपुर रेलवे स्टेशन से भेजे जाने वाले पार्सल में नए साल से बारकोडिंग की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। बारकाेडिंग हाेने से सारे कार्य पेपरलेस हाे जाएंगे। पार्सल काे माेबाइल के ट्रैक कर सकेंगे कि वह कहां पहुंचा, कब डिलेवरी हाेगी। पार्सल कार्यालय को वातानुकूलित बनाया जायेगा। पार्सल में कार्गो स्कैनर भी लगाया जायेगा। इससे पता चल जाएगा कि पैकेट के अंदर क्या है। अवैध समानों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी।

पार्सल कार्यालय के सभी काम ऑनलाइन हाे जाएंगे
पार्सल इंचार्ज एनके सिंह ने बताया कि आने वाले समय में पार्सल के सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। पार्सल कार्यालय में वेट मशीन, बारकोड, कार्गो स्कैनर लग जाएंगे। बारकोड लगने से व्यापारियाें काे काफी सुविधा होगी। अभी सामान के गुम होने व टूटने-फूटने की शिकायत आती है। क्योंकि पार्सल लोड होने और उतारे जाने के बीच इसकी सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं हो पाती। प्रतिदिन हैंडलूम क्लॉथ, खैनी, घी सहित लगभग 250-300 बड़े व छोटे पैकेट की बुकिंग होती है। मालदा डिवीजन की पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि दिसंबर में काम पूरा हाे जाएगा।

ये होंगे फायदे

लोगों को फॉर्म भरने से मिलेगा छुटकारा

सभी कार्य ऑनलाइन होंगे

ऑटोमेटिक वेटिंग मशीन लगेगी

मोबाइल पर पार्सल काे ट्रैक कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *