गजब बिहार के सहरसा में खाद की खरीदारी पर बड़ा खेला हो गया। सरसों तेल खरीदने पर किसानों को मिलता है खाद। वहीं तेल का रैपर देख सभी दंग रहा गया है। खाद के लिए शुरू हुई मारामारी नहीं मिल रहा डीएपी।
सहरसा ! रबी फसल की बोआई शुरू हो गई है। गेहूं की बोआई के साथ डीएपी खाद भी जरूरी है। जिस कारण नगर परिषद के पुरानी बाजार में बिस्कोमान खाद गोदाम में अल सुबह से ही किसान की भीड़ गोदाम पर लग जाती है। शनिवार को बिस्कोमान खाद दुकान में किसान का दिनभर काफी भीड़ लगी रही। किसान खाद के लिए परेशान दिखे। किसानों ने गोदाम मैनेजर पर मनमानी करने का आरोप लगते हुए कहा कि सरसों तेल लेने पर ही खाद दिया जाता है।रबी फसल की बोआई शुरू हो गई है। गेहूं की बोआई के साथ डीएपी खाद भी जरूरी है। जिस कारण नगर परिषद के पुरानी बाजार में बिस्कोमान खाद गोदाम में अल सुबह से ही किसान की भीड़ गोदाम पर लग जाती है। शनिवार को बिस्कोमान खाद दुकान में किसान का दिनभर काफी भीड़ लगी रही। किसान खाद के लिए परेशान दिखे। किसानों ने गोदाम मैनेजर पर मनमानी करने का आरोप लगते हुए कहा कि सरसों तेल लेने पर ही खाद दिया जाता है।
तेल एक वर्ष पहले हो गया है एक्सपायर
किसान रामपुर के विलास यादव, मधुबन के पप्पू कुमार, बढ़िया के राजेंद्र सिंह, बसंतपुर के बिपिन कुमार, सकरौली के अमित कुमार, प्रिंस कुमार, मंतुन यादव, लालू यादव, दिगंबर यादव जयजय राम यादव, नया टोला के पिंटू कुमार, केशव कुमार , संतोष यादव सहित कई किसानों ने बताया की हमलोग चार बजे सुबह से ही खाद के लिए लाइन में लगे हुए है। जब खाद लेने की बारी आई तो बोला गया कि पहले सरसों तेल खरीदना होगा तब खाद देंगे। कई किसान खाद लेने के लोभ में तो सरसों तेल ले लिया। जब सरसों तेल के बोतल पैकिंग पर अक्टूबर 20 लिखा हुआ है। जिसमे एक्सपायरी पैक से 12 माह बाद हो जाता है। किसान ने आरोप लगाया कि खाद देने में भी मनमानी की जाती है। दो से तीन बोरा डीएपी की जरूरत है, तो वहा एक बोरा दिया जाता है। किसानों ने आक्रोश जताते हुए गोदाम पर हंगामा किया एवं प्रशासन की मौजूदगी में खाद वितरण करवाने की मांग की।
दोषियों पर कार्रवाई होगी
किसानों को तेल जबरन नहीं दिया जाना चाहिए। यदि किसान सिर्फ खाद मांग रहे है तो सिर्फ खाद ही दें। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला काफी गंभीर है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। – जयनारायण झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सिमरीबख्तियारपुर।