बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बाल विकास परियोजना पदाधिकार
बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 और 9 नवंबर 2022 को दो पालियों में किया जाएगा। पहले दिन मंगलवार, 8 नवंबर 2022 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य हिन्दी का पेपर होगा इसके बाद दूसरी पाली में दो बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) की परीक्षा होगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
आयोग ने बताया है कि बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व से उपलब्ध रहेंगे जिन्हें डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकेंगे। यानी प्रश्न पत्र जल्द ही जारी होने वाले हैं। अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
बीपीएससी की ओर पूर्व में जारी सूचना के अनुसार, बीपीएससी की यह प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को राज्यभर के 320 परीक्षा केंद्रों आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से कुल 883 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 287 वैकेंसी है। योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद अब मुख्य परीक्ष होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।